साहब! मेरी पत्नी के हैं 5 पति... मुझे बचा लो, जब पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा पति

साहब! मेरी पत्नी के हैं 5 पति... मुझे बचा लो, जब पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा पति

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि उसकी पत्नी लुटेरी और उसके कई पति हैं। पुलिस से पति ने अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही पति ने ये भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने धर्म बदलकर भी शादी की है। वो हर बार अपना पुराना पति छोड़कर नया रिश्ता जोड़ लेती है।

एसपी से पीड़ित पति ने अपनी शिकायत की है। छतरपुर एसपी ऑफिस में जो जनसुनवाई चल रही है उसमें फूलचंद कुशवाहा ने पहुंचकर आवेदन दिया कि उसकी पत्नी के कई पति हैं और सभी को किसी न किसी मामले में वह फंसा चुकी है। अब मेरी बारी है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि वो अपने प्रेमियों से उसे जान से मारने और थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दे रही है।

पत्नी ने दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट

पीड़ित पति ने अपनी शिकायत में बताया कि विनीता उर्फ बृजेश ने मुझे अपने प्रेम जाल में फंसा कर साल 2011 में मुझसे शादी की थी। शादी के बाद पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर का काम करती है। कारोबार की आड़ में उसने कई असामाजिक तत्वों से संबंध बनाए। पीड़ित पति ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर कई बार पत्नी ने सिविल लाइन थाना छतरपुर में उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़ित ने आगे बताया कि उसकी पत्नी ने साल 2000 में रामवीर तोमर से शादी की थी।

शादी के लिए किया धर्म परिवर्तन

 रामवीर तोमर की धन संपत्ति को हड़पकर आरोपी ने उससे संबंध खत्म कर दिए। फिर साल 2006 में उसकी पत्नी विनीता ने नाम बदलकर धर्म परिवर्तन करके सलमा रख लिया। भूरे खान के नाम के व्यक्ति से उसने निकाह किया। भूरे खान की भी संपत्ति हड़प ली और फिर से विनीता सिंह बन गई। साल 2008 में हिंदू बनकर भी अजय खरया से शादी की। फिर साल 2009में छतरपुर के जगदीश प्रसाद सिंह से शादी की और फिर साल 2011में आरोपी महिला ने पीड़ित से शादी कर ली।

पुलिस ने लिया संज्ञान

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है। शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और इसकी जांच चल रही है। जांच बिंदुओं के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment