मध्य प्रदेश: काले हिरण के बचाव में एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश: काले हिरण के बचाव में एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में देर रात पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई और तीनों पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एख लाख रूपये देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि शानिवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई की पास के जंगल में काले हिरण के शिकारियां छिपे हुए है। जिसके बाद पुलिस की टीम जंगल पहुंची और शिकारियों साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई। मुठभेड़ के दौरान एसआई समेत तीन पुलिकर्मियों को गोली गई है। गोली लगने से तीनों की मौत हो गई है। मुठभेड़ में जिन पुलिसकर्मियों की जान गई है, उनमें एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव, आरक्षक संतराम शामिल हैं। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं। यह घटना तड़के 4:00 बजे की बताई जा रही है। साथ ही इस मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।      

इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस शामिल हुए। डीजीपी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। उनके अलावा एडीजी इंटेलिजेंस, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। गुना प्रशासन के बड़े अधिकारी भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। शिवराज सिंह चौहान नेपरिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। शहीदों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। घटना स्थल पर घटना के बाद पहुंचने में देरी करने पर मैंने ग्वालियर के IG को तत्काल हटाने का फैसला किया है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिसवालों ने शिकारियों का सामना करते हुए शहादत दी है। अपराधियों के ख़िलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। उन्होंने कहा कि घटना में शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्ज़ा देकर 1-1 करोड़ की सम्मान निधि उनके परिवार को दी जाएगी।

Leave a comment