Lunar Eclipse 5 June 2020 : 5 जून को लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, बरतें ये सावधानियां

Lunar Eclipse 5 June 2020 : 5 जून को लगेगा साल का  दूसरा चंद्रग्रहण, बरतें ये सावधानियां

नई दिल्ली :  साल 2020 का दूसरा सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण5 जून को लगने जा रहा है. इससे पहले साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगा था. वहीं 5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका देख सकते हैं. आकाश के साफ होने पर रात में हर जगह से ग्रहण दिखाई दे सकता है.

आपको बता दें कि, 5 जून को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है. भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और 6 जून की रात 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.  भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण कैसा दिखाई देगा और क्या यह सामान्य चंद्र ग्रहण से अलग होगा. वहीं उपच्छाया चंद्र ग्रहण को केवल टेलीस्कोप के माध्यम से ही देखा जा सकेगा. दरअसल उपच्छाया चंद्र ग्रहण में चंद्रमा की एक धुंधली सी परत नजर आती है. इस घटना में चंद्रमा के आकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.            

वहीं ये भी बता दें कि, कुछ लोग इस दौरान उपवास में विश्वास करते हैं, जबकि कुछ लोग ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के घरेलू काम से बचने की सलाह देते हैं. साथ ही इस ग्रहण से दो घंटे पहले हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन खाने की सलाह दी जाती है. ग्रहण के दौरान कुछ भी न खाएं और न ही पीएं. जो भोजन आप ग्रहण से पहले करें उसमें आप हल्दी भी डाल सकते हैं. यह भी सलाह दी जाती है कि ग्रहण से दो घंटे पहले खूब पानी पीना चाहिए. तुलसी की चाय भी पी सकते हैं.

साथ ही मानना ये भी है कि, चंद्र ग्रहण के दौरान या चंद्र ग्रहण को सीधे तौर पर देखना, आपकी आंखों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता. जबकि, सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने पर यह आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.

Leave a comment