Ayodhya: रामलला के विराजमान होने का आखिरकार समय तय हो गया है। इसके लिए 22 जनवरी की तारीख तय किया है। साथ ही श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने समय का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो रहा है और इसका मुहुर्त 22 जनवरी को 12 बजकर 45 से एक बजे के बीच तय किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गत नेता मौजूद रहेंगे।
रामलला के विराजमान का समय हुआ तय
इसको लेकर महासचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठा की पूजा विधि में सम्मिलित होने का निमंत्रण स्वीकार किया है। उनके साथ पूजा विधि में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ.मोहन भागवत भी शामिल होंगे। हालांकि देश-विदेश की परिस्थितियों को देखते हुए रामलला के नगर दर्शन के कार्यक्रम को तय नहीं किया गया है।
140 मत-मतांतरों के 4 हजार संतों शामिल होंगे
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को यह आमंत्रण सितंबर को ही दे दिया था। वहीं उन्होंने 22 जनवरी का आमंत्रण स्वीकार किया है। बता दें समारोह में देश के 140 करीब मत-मतांतरों के चार हजारों संतों एवं विभिन्न क्षेत्रों के करीब ढाई हजार अतिथिय़ों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं इन अतिथियों मे शहीद जवानों के परिजनों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जाने के बाद परिसर में मौजूद अतिथियों को रामलला का दर्शन कराया जाएगा। इसके बाद परिसर के बाहर मौजूद श्रद्धालुओंको अगले दिन से दर्शन सुलभ हो सकेगा।
Leave a comment