UP News: दलित सांसद पर हमले को लेकर सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

UP News: दलित सांसद पर हमले को लेकर सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Pallavi Patel Protested: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर हुए हमले और हिंसा के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।

विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने रोका

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक डॉ. पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचीं। वहां से उन्होंने विधानसभा की ओर मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन मेट्रो स्टेशन के पास भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया।

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग कर डॉ. पल्लवी पटेल समेत 200कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

"हिंसा से असहमति नहीं जताई जा सकती" - पल्लवी पटेल

गिरफ्तारी से पहले डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा, "किसी भी बयान का विरोध हिंसा या हमले से नहीं किया जा सकता।" उन्होंने कहा कि सहमति और असहमति लोकतंत्र का हिस्सा हैं, लेकिन दलित सांसद के घर पर हमला लोकतंत्र के मूल्यों का अपमान है। उन्होंने इस घटना पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

दोषियों पर रासुका लगाने और करणी सेना पर प्रतिबंध की मांग

डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि इतिहास में एक ही विषय को अलग-अलग नजरिए से लिखा गया है। लेकिन इस आधार पर किसी के घर पर हमला करना गंभीर अपराध है। उन्होंने दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने और करणी सेना को प्रतिबंधित करने की मांग की।

Leave a comment