लखनऊ टेस्ट- तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज से हारा अफगानिस्तान

लखनऊ टेस्ट- तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज से हारा अफगानिस्तान

वेस्टइंडीज की टीम ने लखनऊ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया। जेसन होल्डर की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम ने अफगानिस्तान को मैच के तीसरे ही दिन हरा दिया। उसकी जीत के हीरो रखीम कॉर्नवाल और एस। ब्रुक्स रहे।

ऑलराउंडर कॉर्नवाल ने मैच में 10 विकेट झटके। ब्रुक्स ने 111 रन की पारी खेली। विंडीज की टीम अब अगले महीने भारत से टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी।

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच लखनऊ में खेला गया। विंडीज ने मैच के पहले दिन अफगानिस्तान को 187 रन पर ढेर कर दिया। फिर दूसरे दिन 277 रन का स्कोर बनाया। इस तरह उसे 90 रन की बढ़त मिली।

अफगानिस्तान की टीम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई। उसने मैच के दूसरे ही दिन 109 रन का स्कोर बनाते-बनाते सात विकेट गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के बाकी तीन विकेट तीसरे दिन के एक घंटे के भीतर झटक लिए।

अफगानिस्तान ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 109/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उम्मीद के मुताबिक वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के आखिरी तीन विकेट लेने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उसने अफगानिस्तान को तीसरे दिन महज 11 रन बनाने दिए। इस तरह अफगानिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 120 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के आखिरी तीन विकेट विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने लिए। अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी में ओपनर जावेद अहमदी ने सबसे अधिक 62 रन बनाए।

Leave a comment