LSG vs CSK(Dhoni): सोमवार को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में धोनी अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने एक खास तरीके का दोहरा शतक लगाया। वहीं, ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही उन्होंने 10 गेंदों पर 26 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए पांच मैचों की हार के बाद चेन्नई को दूसरी जीत दिलाई है।
टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने चेन्नई को 167 रनों का लक्ष्या दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। मुकाबले में धोनी ने विकेट पीछे रहते हुए अपने 200 शिकार पूरे कर लिए है। अब तक धोनी 201 शिकर कर चुके हैं। साथ ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर दिनेश कार्तिक का नाम मौजूद है। उन्होंने 182 शिकर किए हैं। तीसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स 126, उथप्पा 124, ऋद्धिमान साहा 118 और विराट कोहली 116 का नाम आता है।
धोनी ने खेली तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन, इसके बाद चेन्नई के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 96 के स्कोर पर चेन्नई ने अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद धोनी और शिवम दुबे ने मिलकर टीम को दूसरी जीत दिलाई। दुबे ने 37 गेंदों पर 2 छक्के और तीन चौकों की मदद से टीम 43 रनों की पारी खेली। वहीं, धोनी ने तूफानी अंदाज में 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को इस सीजन दूसरी जीत दिलाई।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
Leave a comment