देशभर में आज लोहड़ी का जश्न

देशभर में आज लोहड़ी का जश्न

मकर संक्रांति के एक दिन पहले पड़ने वाला त्योहार 'लोहड़ी' पंजाबियों का मुख्य त्योहार है जिसे पंजाबी और सिख मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मनाए जाने वाले लोहड़ी का नाम सुनते ही मन में बीच में जलते अलाव और उसके चारों ओर भांगड़ा, गिद्दा करते सिख और मूंगफली और रेवड़ी की तस्वीरें उभरने लगती हैं।

वैसे तो लोहड़ी को लेकर कई तरह की कथाऐं और मान्यताऐं हैं। पर क्या आपको पता है कि सिखों में एक लोहड़ी ब्याहने की परंपरा भी होती है। इस अवसर पर विवाहित बेटियों को मां के घर से सिंधारा (वस्त्र, मिठाई, रेवड़ी और फल) भेजे जाते हैं, जिसे लोहड़ी ब्याहना कहते हैं। लोहड़ी से पहले लोहड़ी की तैयारी करने के लिए लोकगीत गाकर लोग लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं, जिसे ये एक चौराहे या गांव के बीचों-बीच इकट्ठा करते हैं। इसे रात में जलाना होता है।

बता दें रात के समय जब लोहड़ी जलाई जाती है तब सिख समुदाय के लोग अग्नि की परिक्रमा करते हैं और तिल, रेवड़ी और मक्के की आहुती देते हैं। वहीं लोहड़ी में फुल्ली भेंट करने के बाद इन्हीं सब चीजों का प्रसाद भी बांटा जाता है। जिसे सभी लोग खाते हैं और एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हैं। बता दें घर लौटते समय लोहड़ी में से दो चार दहकते कोयले, प्रसाद के रूप में घर पर लाने की प्रथा भी है।

Leave a comment