Locust Attack In Haryana: हरियाणा के नारनौल में टिड्डी दल का हमला, प्रशासन के दावों की खुली पोल

Locust Attack In Haryana: हरियाणा के नारनौल में टिड्डी दल का हमला, प्रशासन के दावों की खुली पोल

नारनौल: हरियाणा के नारनौल शहर में टिड्डी दल ने अचानक हमला बोल दिया. टिड्डी दल के हमले से लोगों में दहशत फैल गई. किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिए थाली और डीजे बजाया. टिड्डियों ने अचानक दोपहर को शहर में हमला बोला था. जिससे प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खुल गई. हमले के एक घंटे बाद टिड्डी दल नांगल चौधरी की ओर कूच करता देखा गया. वैसे तो जिला प्रशासन की ओर से टिड्डी के प्रकोप से बचाव के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, लेकिन शहर में टिड्डी दल के प्रवेश करते ही सभी प्रशासनिक दावे धरे रह गए और लोगों को थाली आदि बजाते टिड्डी से अपना बचाव करना पड़ा.

बता दें कि नारनौल शहर के सीमावर्ती गाँव में टिड्डी दल का प्रवेश बीते तीन दिन पहले ही हो चुका था, जिला प्रशासन ने भी इससे बचाव के लिए कंट्रोल रूम बनाएं थे. इसके बाद भी शहर में हुए टिड्डी दल के प्रवेश के बाद प्रशासनिक इंतज़ाम कहीं दिखाई नहीं दिए. जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन के लिए इससे बचाव के रास्ते किसान वर्ग के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि, किसान इस मौसम में ज्यादातर बाजरे, कपास, हरे चारे  के साथ ही सब्जी आदि की खेती को महत्व देते है. जिससे हरी भरी फसल के लिए टिड्डी दल का हमला काफी खतरनाक साबित होता है.

किसानों का कहना है कि हरी भरी फसल के लिए टिड्डियों का हमला फसलों को नष्ट कर देता है. टिड्डियों से बचाव के लिए फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूरी है. वैसे क्षेत्र में प्रशासन ने अपने स्तर पर व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन एक सप्ताह के दौरान जिले में दूसरी बार हुए टिड्डी दल के प्रवेश को देखते हुए अब प्रशासन को अपने इंतजाम बढ़ाने होंगे. जिससे किसानों की मेहनत को बचाया जा सके और उत्पादन में वृद्धि हो सके.

 

Leave a comment