Locust Attack In Haryana: फतेहाबाद में टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी, कृषि विभाग ने लगाई ड्यूटियां

Locust Attack In Haryana: फतेहाबाद में टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी, कृषि विभाग ने लगाई ड्यूटियां

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में टिड्डी दल को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. टिड्डी दल शहर से 200 किलोमीटर दूर है. कृषि विभाग ने भी टिड्डी को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. बता दें कि बीते दिनों हाईटेक शहर गुरूग्राम में टिड्डियों ने हमला किया था. दिल्ली में भी टिड्डियों ने आक्रमण किया था. हवा का रूख अगर हरियाणा की ओर हुआ तो आज शाम टिड्डी के पहुंचने की संभावना है. कृषि उपनिदेशक ने खण्ड स्तर पर निगरानी कमेटियां बनाई है और कंट्रोल रूम को स्थापित किया है.

जिले को गांवों में मुनादी करवाकर किसानों को अलर्ट किया गया है.खेतों में टिड्डियाँ दिखाई देने पर शोर करने के लिए डीजे, थाली बजाने के प्रबंध करने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं5 हजार लीटर क्लोरो दवाई का घोल तैयार करवाया गया हैऔर 5 हजार लीटर की डिमांड और भेजी गई है. टिड्डियों के हमले को लेकर कृषि विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. गांवों में भी किसानों को जानकारी दे दी गई है. सभी किसान टिड्डी हमले को लेकर अलर्ट हो गए है.

Leave a comment