Lockdown 5.0 Update In Maharashtra: महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, संजय राउत ने नमस्ते ट्रम्प को ठहराया जिम्मेदार

Lockdown 5.0 Update In Maharashtra: महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, संजय राउत ने नमस्ते ट्रम्प को ठहराया जिम्मेदार

मुंबई: देश में लाॅकडाउन में ढील के साथ नई गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. आज यूपी के साथ महाराष्‍ट्र सरकार ने भी राज्‍य में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. यहां अब जरूरी कामों को छोड़कर पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. राज्‍य के सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना का एक केस भी नहीं छिपना चाहिए. केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से निबटने के अगले चरण में देश भर में कई रियायतें देते हुए अनलॉक 1 का ऐलान किया है. रविवार को राज्‍य के सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर एक व‍ीडियो जारी करके अफसरों को निर्देश दिया कि महाराष्‍ट्र में कोरोना का एक भी मामला जनता से छिपाया न जाए. आज ही शिवसेना नेता संजय राउत ने देश में कोरोना संक्रमण के लिए नमस्ते कार्यक्रम को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में गुजरात में हुए इस कार्यक्रम के कारण संक्रमण बाद में मुंबई और दिल्ली में बता क  ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लिया था, इसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित किया था.
 
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह सच है कि कुछ मामले सामने आएंगे लेकिन हम समय रहते उन पर ऐक्‍शन लेंगे. मैंने पहले दिन से ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के एक भी मामले को न छिपाया जाए. सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोरोना के मामलों छिपाए गए तो इससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और यह वायरस राज्‍य में और आगे फैल सकता ह. अगर मृत्‍यु दर अचानक से बढ़ गई तब क्‍या होगा? तब सभी पर जोखिम आएगा. इसलिए हम इस अशुभ दिशा में बढ़ना ही नहीं चाहते. सीएम ने कहा सच सामने आना चाहिए और हम सभी मिलकर इसका सामना करेंगे. हमें जो कुछ पता है हम लोगों को उसकी जानकारी देंगे. हम जनता से सहयोग की अपील करेंगे क्‍योंक यह उन्‍हीं के लिए है. 
 
बता दें कि देश भर में आज अगर सर्वाधिक केस हैं तो वह महाराष्‍ट्र में ही है यहां मुंबई में सबसे अधिक दर्ज किए गए थे. ताजा आदेश में सीएम ने 19 मई के दिशा-निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अनुसार पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा हालांकि सैर पर निकलने वालों, घूमने वालों और कसरत करने वालों को समुद्र किनारे, खुले मैदानों में सुबह 5 से शाम 7 बजे तक जाने की मंजूरी दी है. फिलहाल राज्‍य में करीब 64,168 कोरोना पॉजिटिव हैं, साथ ही 2,197 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है.
 
 

Leave a comment