Chirag Paswan on Waqf Amendment Act: सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जमीयत उलेमा ए हिंद, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद समेत 15 लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मुस्लिम नेताओं और संगठनों की इस याचिका पर अब लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा, 'विपक्ष पिछले कानून का बचाव करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर रहा है लेकिन ये भी देखना चाहिए कि कितने ही मुस्लिम ऐसे हैं जो इस कानून के विरोध में कोर्ट नहीं जा सकते थे।'
क्या बोले चिराग पासवान?
मीडिया से बातचीत के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। चिराग पासवान ने कहा, 'नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) हो या आर्टिकल 370 को हटाना हो, विपक्षी दलों न हर बार ही विरोध किया है और उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। विपक्ष के नेताओं को हर बार गलत साबित होना पड़ा है लेकिन वो बाज नहीं आते। CAA को लाने का उद्देश्य भारत के पड़ोसी देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना था और विपक्ष ने इसको लेकर भी गुमराह करने का काम किया और गलत माहौल बताया।
विपक्षी प्रोपेगेंडा दिया करार
चिराग पासवान ने कहा, 'वक्फ कानून को लेकर विपक्ष भी अब यही प्रोपेगेंडा अपना रहा है लेकिन समय के साथ ही लोगों को समझ आएगा कि ये कानून बेहद जरूरी होने की साथ ही उनके फायदे का सौदा भी है। विपक्षी राजनीतिक दल अब वक्फ कानून के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि कितने ही ऐसे मामले हुए जो पिछले कानूनों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल नहीं हो सके।'
Leave a comment