Congress Mla Resign: MP की तरह गुजरात में भी लगे कांग्रेस को झटके, आखिर क्या हुआ यहां बड़ा उलटफेर ?

Congress Mla Resign: MP की तरह गुजरात में भी लगे कांग्रेस को झटके,  आखिर क्या हुआ यहां बड़ा उलटफेर ?

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव सिर पर है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी 13 मार्च को पूरी हो चुकी है. लेकिन कांग्रेस के लिए यह राज्यसभा चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. क्योंकि, चुनाव से पहले कांग्रेस को काफी मुश्किलों से दो चार होना पड़ रहा है. पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया. अब गुजरात में भी कांग्रेस के चार बड़े विधायकों ने पार्टी को छोड़ दिया.
 
हालांकि, जिन चार विधायकों ने पार्टी को छोड़ा है. उनके नाम अभी अधिकारिक रूप से सामने नहीं आए है. इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कल इन विधायकों के नामों का ऐलान किया जाएगा. बताया गया है कि इस्तीफा देने वाले 4 कांग्रेस विधायकों में दो विधायक जेवी काकडिया और सोमाभाई पटेल हो सकते हैं. क्योंकि चुनाव से पहले कांग्रेस के ये दोनों विधायक गायब हैं और कांग्रेस के संपर्क में नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा मंगल गावित और प्रद्युमन सिंह जडेजा का नाम इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में होने की संभावना है.
 
ऐसा नहीं है कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव से पहले कोई एतियातन कदम नहीं उठा रही है. कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है. यह विधायक एक होटल में ठहरे हुए है. बताया यह भी जा रहा है. कि कांग्रेस अपने बचे हुए विधायकों को भी जयपुर लेकर जाएगी. इससे पहले मध्य प्रदेश में बड़े सियासी उलटफेर में कांग्रेस अपने करीब 22 विधायकों को खो चुकी है. अब कांग्रेस के लिए दोनों की राज्यों में बड़ी चुनौती है.
 

Leave a comment