Hill Station: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। अब अगर आपको पहाड़ों पर घूमने पसंद है तो बर्फबारी भी जरूर पसंद होगी। आसमान से गिरती हुई बर्फ का नजारा बयां नहीं किया जा सकता। वहीं जब सूरज की किरणें बर्फ पर पड़ती हैं तो नजारा एकदम स्वर्ग जैसा लगता है। ऐसे में लोग सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशन घूमना पसंद करते हैं।
इसके लिए हमारे मन में सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का नाम आता है। इस समय जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। मौसम की इस बर्फबारी ने गुलमर्ग की काया ही पलट दी है। बर्फबारी की वजह से हर तरफ सिर्फ सफेद रंग की चादर ही दिखाई दे रही है। लेकिन भारत में जम्मू-कश्मीर के अलावा और भी कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां कुदरत की खूबसूरती देखने को मिल सकती है। यहां भी बर्फबारी के बाद पूरा इलाका जन्नत जैसा नजर आता है। जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। .
शिमला, हिमाचल प्रदेश
जिन लोगों को बर्फबारी पसंद उनके लिए शिमला भी एक अच्छा ऑप्शन है। शिमला में दिसंबर के आखिर और जनवरी की शुरुआत में काफी बर्फबारी होती है। इसके अलावा आप शिमला से घंटेभर की दूर तय करके कुफरी भी जा सकते हैं। यहां आपको जनवरी के पहले सप्ताह में ही बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। साथ ही, यहां कई तरह की स्नो एक्टिविटीज भी होती हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
दिल्ली के आसपास रहने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश का मनाली भी अच्छा ऑप्शन है। मनाली में स्नोफॉल नवंबर से लेकर जनवरी में ज्यादा देखने को मिलता है। इन दिनों यहां का नजारा एकदम स्वर्ग जैसा देखने को मिलता है।
गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर
कश्मीर की घाटी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसी के साथ गुलमर्ग का मौसम भी सुहाना हो गया है। आप यहां स्नोफॉल के अलावा स्कीइंग और केबल कार राइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट का भी मजा ले सकते हैं।
लाचुंग, सिक्किम
सिक्किम में लाचुंग भी स्नोफॉल के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। ऊंचे हिमालय पहाड़ जो सर्दियों में बर्फ से पूरी तरह से ढ़क जाते हैं। यहां आपको कड़कड़ाती ठंड के साथ बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। सिक्किम में नाथुला पास में आपको अप्रैल से लेकर मई तक भी बर्फबारी देखने को मिल जाएगी।
मसूरी, उत्तराखंड
उत्तराखंड के मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स भी कहा जाता है। सर्दियों में यहां बर्फबारी का नजारा देखने लायक होता है। यहां आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और लंढौर जैसे जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। मसूरी की वादियों में बर्फ से ढकी सड़कें और पेड़ एक अलग ही अनुभव देते हैं।
दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल
दार्जिलिंग को बंगाल का मनाली भी कहा जाता है। पर्यटक यहां चलने वाली टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाना कभी नहीं भूलते हैं। हालांकि, यहां स्नोफॉल अब बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है। लेकिन सर्दियों में यहां की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है।
औली, उत्तराखंड
पहाड़ों पर बसे औली में आप नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढके पहाड़ों की शानदार चोटियां देख सकते हैं। ऑली अपने स्नो एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग के लिए काफी फेमस है। यहां आपको दिसंबर के आखिर से लेकर फरवरी-मार्च तक बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। बर्फबारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए यह जगह बेस्ट हो सकती है। रोमांचक एक्टिविटीज के शौकीन भी औली का रुख कर सकते हैं।
कश्मीर श्रीनगर
बर्फबारी के लिए कश्मीर और श्रीनगर भी काफी फेमस है। यहां गुलमर्ग से लेकर पहलगाम तक बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। जनवरी-फरवरी का महीना बर्फबारी देखने के लिए बेस्ट है। सर्दियों में श्रीनगर की वादियां बिल्कुल बदल जाती है, जब यहां भारी बर्फबारी होती है।
Leave a comment