World Cancer Day 2025: आज के समय में तेजी से कैंसर की बीमारी बढ़ती जा रही है। दिल की बीमारी के बाद अब कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का कारण बन गया है। विशेषज्ञों की मानें तो साल 2022 में भारत में कैंसर के मामले 1.46 मिलियन यानी (14.6 लाख) दर्ज किए गए थे। जो अब साल 2025 में बढ़कर 1.57 मिलियन (15.7 लाख) होने की आशंका है। एक रिसर्त में पाया गया है कि बीते 10 सालों में महिलाओं में स्तन कैंसर और पुरुषों में लंग्स कैंसर के मामले सबसे ज्यादा पाए गए हैं।
ऐसे में अगर कैंसर मरीजों की संख्या दिन-बर-दिन बढ़ती रहेगी। तो वो दिन भी दूर नहीं, जब भारत में कैंसर के मामले दो से तीन गुना हो जाएंगे। इसलिए कैंसर का समय से इलाज और जागरुकता बहुत जरूरी है। इसलिए हर साल 04 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है।
कैंसर के मामले बढ़ने का कारण
मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो खराब वातावरण, बिगड़ा लाइफस्टाइल कारणों से भी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी हो रही है। इसके अलावा अनहेल्दी खानपान और कुछ जेनेटिक कारण भी कैंसर को बढ़ाने में मदद करते है। इसके अलावा भी ऐशी कुछ दिक्कतें है, जो कैंसर को बढ़ाने में मदद कर रही है।
मोटापा
बता दें, भारत में मोटापे से कई गंभीर बीमारियां हो रही हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि मोटापे से कैंसर पैदा होने चांसेस बढ रहे है।
खराब लाइफस्टाइल
आज का युवा वर्ग अपने कामों में इतना बिजी हो गया है कि उनका अपनी लाइफस्टाइल पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। ऐसे में लोग अनहेल्दी खानपान की तरफ बढ़ते रहते है। जो कैंसर की समस्या को बढ़ा सकती है।
यूरिन में बदलाव होना
कैंसर होने का एक और कारण है यूरिन में बदलाव होना। अगर यूरिन करते समय आपको अधिक दबाव महसूस होता है तो इसे इग्नोर ना करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कैसे करें बचाव?
मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि छोटी उम्र से ही लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। जिससे आगे चलकर कभी कोई बड़ी बीमारी न हो सकें। इसके लिए आपको अपने दिनचर्या में सुधार करने की जरूरत है। इसके साथ पौष्टिक आहार का सेवन करना जरूरी है।
Leave a comment