मोदी के लिए विधायक की कुर्सी कुर्बान: अनिल वाजपेयी

मोदी के लिए विधायक की कुर्सी कुर्बान: अनिल वाजपेयी

2019 में हुए लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले आप से बीजेपी में शामिल हुए गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से उनकी सदस्यता निरस्त की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी सौ विधायक की कुर्सी कुर्बान है। अनिल वाजपेयी ने कहा वह ऐसे लोगों के साथ नहीं रहना चाहते थे जो सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगे और सेना के शौर्य का मजाक बनाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिव ने सदस्यता निरस्त करने का लिखित आदेश उन्हें अभी तक नहीं दिया है। जब आदेश की कॉपी मिलेगी तब वह वकीलों से बात करेंगे कि आगे क्या करना होगा।

आपको बता दें कि दलबदल के मामले में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के बागी विधायक अनिल वाजपेयीऔर देवेंद्र सहरावतको अयोग्य घोषित कर दिया था। ये दोनों नेता ही अभी हाल फिलहाल में ही भाजपा में शामिल हुए हैं।कर्नल देवेंद्र सहरावत और अनिल वाजपेयी को जारी नोटिस में विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा था कि आप लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं।ऐसे में क्यों न आपकी विधानसभा सदस्यता रद कर दी जाए?

बता दे कि अनिल वाजपेयी कांग्रेस प्रदेश सचिव रहे हैं और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने विभाग में मची लूट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था। उसी वक्त अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि दोनों का मकसद एक है, साथ काम करेंगे तो बेहतर होगा। जिसके बाद ही वह सीएम केजरीवाल की आम् आदमी पार्टी से जुड़े थे।

 

Leave a comment