Legendary footballer Diego Maradona: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन, PM MODI ने दी श्रद्धांजलि

Legendary footballer Diego Maradona: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन, PM MODI  ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाने वाले महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हो गया. मारोडाना की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. डिएगो ने 60 वर्ष में अतिंम सास ली. जिसके बाद पूरे खेल जगत में मातम सा छा गया है. वहीं पीएम मोदी ने डिएगों मारडोना को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए लिखा डिएगो माराडोना फुटबॉल के एक उस्ताद थे, जिन्होंने वैश्विक लोकप्रियता का आनंद लिया. उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान पर कुछ बेहतरीन खेल के क्षण दिए. उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और खेल जगत के कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही गोवा में इनकी एक प्रतिमा भी बनाई जाएगी. माराडोना अपने खेल के पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे. माराडोना ने फुटबाल जगत में काफी नाम कमाया है.

इसके साथ ही ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने ट्वीटक कर माराडोना को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि मैंने अपना एक क़रीबी दोस्त खो दिया है. वहीं दुनिया ने एक महान खिलाड़ी खोया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम दोनों आसमान में एक साथ फ़ुटबॉल खेलेंगे.

माराडोना के निधन के बाद पूरे अर्जेटीना में 3 दिन तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. निधन के बाद माराडोना के फैंस सड़कों पर उतर गए गए है.

Leave a comment