जनसंख्या छोड़ो, रोजगार पर बात करो

जनसंख्या छोड़ो, रोजगार पर बात करो

ओवैसी का भागवत को जवाब, जनसंख्या छोड़ो,रोजगार पर बात करो। आरएसएस चीफ मोहन भागवत  के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी  ने पलटवार किया है।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत देश के लोगों को असल मुद्दों से भटका रहे हैं उन्होंने कहा, पहले ये बताइए कि नौकरियां कितनी दीं।

AIMIM के मुखिया ने कहा, 'मोहन भागवत साहब ने दो बच्चों की नीति बनना की बात की है। पहले आप ये बताइये कि आपने नौकरियां कितनों को दीं? उन्होंने कहा कि 2018 में रोजाना 36 बच्चों ने खुदकुशी की। आप उसपर क्या कहेंगे? औवैसी ने कहा कि भारत में 60 प्रतिशत आबादी 40 साल से कम उम्र के लोगों की है, ये उनकी बात नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में बोलते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत 'टू चाइल्ड पॉलिसी' को अपना समर्थन जताया था। उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण कानून संघ के एजेंडे में है। लेकिन इसपर फैसला केंद्र को लेना है।

Leave a comment