बजट सत्र का अंतिम दिन

बजट सत्र का अंतिम दिन

बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। पार्टी ने व्हिप जारी कर कहा है कि सांसद अनिवार्य रूप से सदन में मौजूद रहें,साथ ही व्हिप में लिखा है कि सरकार के रुख पर समर्थन के लिए सांसदों का सदन में रहना अनिवार्य है।

इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी राज्यसभा में कोई विधेयक पेश कर सकती है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि आज जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं, वहीं ये बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन भी है। वैसे मंगलवार को शाम चार बजे से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर उठाए गए सवालों का जवाब भी देंगी, बता दें कि अटकलें इसलिए भी तेज हैं क्योंकि इस बजट सत्र के शुरू होने से पहले ही सरकार बता चुकी है कि उसका लक्ष्य 45 विधेयक पास कराना है। मगर पहले चरण के आखिरी दिन यानी 11 फरवरी को सरकार कौन सा विधेयक पेश करेगी, इस पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं पार्टी के ही लोगों को इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।

 

Leave a comment