लसिथ मलिंगा बने टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा बने टी-20  में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 36साल के मलिंगा ने इस मैच में दो विकेट लिए इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया मलिंगा ने मैच में चार ओवर के अपने स्पेल में महज 23रन देकर दो विकेट झटके

यार्करमैन कहे जाने वाले लसिथ मलिंगा ने रविवार को न्यूजीलैंड को पहली ही ओवर में झटका दिया। उन्होंने कीवी ओपनर कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही उन्होंने शाहिद अफरीदी के टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 98 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

लसिथ मलिंगा ने इसके बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम को भी आउट किया। यह उनका मैच में दूसरा और टी20 करियर में 99वां विकेट था। डि ग्रैंडहोम को आउट करने के साथ ही वे टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

 

Leave a comment