लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गांववासियों ने किया पुलिस के हवाले, DGP ने किया इनाम का ऐलान

लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गांववासियों ने किया पुलिस के हवाले, DGP ने किया इनाम का ऐलान

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में गांववालों की वजह से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि रियासी जिला के तकसन गांव के लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को दबोच लिया। इतना ही नहीं दोनों आतंकियों को रस्सियां के साथ बांधा और फिर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गांववासियों के हौसले को सलाम करते हुए उन्हें दो लाख रुपये इनाम राशि देने का ऐलान किया है।

मामला जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का है, जहां रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आतंकवादियों में राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन शामिल ,है जो जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड भी था।

दूसरा पकड़ा गया आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के फैजल अहमद डार के रूप में की और गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। इसके अलावा उपराज्यपाल ने ग्रामीणों के साहस की सराहना की और उनकी बहादुरी के लिए पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की, जबकि पुलिस महानिदेशक ने उनके लिए दो लाख रुपये के नकद इनाम की घोषण की है।

Leave a comment