Land For Job Scam: लालू, राबड़ी और मीसा भारती को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Land For Job Scam: लालू, राबड़ी और मीसा भारती को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Land For Job Scam: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी-राजद सांसद मीसा भारती और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि CBI ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की है।

लालू और उनके परिवार पर आरोप है कि जब आरजेडी प्रमुख जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने नौकरी देने के बदले जमीन दी थी। इस मामले पर सीबीआई ने लालू के परिवार समेत 16 लोगों के खिलाफ पिछले साल 18 मई केस दर्ज कर लिया था। बता दें कि पिछले वर्ष सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें दावा किया गया था कि रेलवे के मानदंडों, दिशानिर्देशों और प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए उम्मीदवारों की अनियमित और अवैध नियुक्तियां की गईं। 

सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार लालू यादव जब रेल मंत्री थे उन्होंने कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी उपलब्ध करवाई थी। साथ ही बाजार दर से काफी कम कीमत में जमीन खरीदी थी। बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है. उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे. सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था।

Leave a comment