शराबबंदी पर बोले लालू- हम लोगों ने पहले ही शराबबंदी खत्म करने के लिए कहा था, अब नीतीश कुमार जानें

शराबबंदी पर बोले लालू- हम लोगों ने पहले ही शराबबंदी खत्म करने के लिए कहा था, अब नीतीश कुमार जानें

नई दिल्लीबिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार चल रही समीक्षा बैठक और ताबड़तोड़ शराब माफियाओं पर हो रहे एक्शन के बीच लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह से फेल है।लालू ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही शराबबंदी खत्म करने के लिए कहा था। अब नीतीश कुमार जानें. लालू यादव ने कहा कि शराबबंदी लागू करने के वक्त हमने नीतीश कुमार से कहा था कि यह कैसे लागू होगा ?

लालूने नीतीश को पहले ही कहा था कि शराबबंदी कानून वापस ले लो। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में शराबबंदी के समय उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगाह किया था कि अन्य राज्यों से शराब की तस्करी रोक पाना काफी मुश्किल होगा पर तब नीतीश कुमार ने इसे सफलतापूर्वक लागू करने का भरोसा दिया था। उस दौरान राज्य में महागठबंधन की सरकार थी।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने पहले ही समझाया था कि एक तरफ बंगाल तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश है, एक तरफ नेपाल तो दूसरी तरफ झारखंड है। चारों तरफ से स्मगलिंग होगा।  शराबबंदी को लेकर पटना पुलिस के एक्शन में आने और होटल में हुई छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में यही हो रहा है।जहरीली शराब पीकर बड़ी संख्या लोग मर रहे है।लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं और पुलिसवाले किसी महिला के कमरे में बेधड़क चले जा रहे हैं। ये पूरी तरह गलत है।

वहीं दूसरी ओर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को तानाशाह बताते हुए ट्वीट किया है। राबड़ी देवी के कहा कि बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुँच रही है,कौन पहुँचा रहा है? उसकी जाँच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?

आगे ही राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मँगवाते, बेचते और बिकवाते है। उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें।

Leave a comment