RJD प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने राजद कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद, खबर सुनते ही पैदल ही भागे-भागे पहुंचे तेजस्वी यादव

RJD प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने राजद कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद, खबर सुनते ही पैदल ही भागे-भागे पहुंचे तेजस्वी यादव

पटना: बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद अचानक ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। जहां पार्टी कार्यकर्ता उनके स्वागत में उमड़ पड़े। वहीं दूसरी तरफ पिता के पार्टी कार्यालय पहुंचने की खबर मिलने के बाद तेजस्वी यादव भी आनन फानन में पार्टी दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा भीड़ को देखकर तेजस्वी यादव गाड़ी से उतरकर पैदल ही  पार्टी कार्यालय के अंदर पहुंचे।


बता दें कि एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जगदानंद सिंह की नियुक्ति हुई है। माना जा रहा है कि आज लालू प्रसाद के पार्टी कार्यालय आने का मुख्य उद्देश्य जगदानंद सिंह के नाम की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक घोषणा है।लालू प्रसाद जल्द ही किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं। अभी हाल ही में हाईकोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने का दिया था उनके सिंगापुर जाने से पहले बताया गया कि वह पार्टी कार्यालय आना चाह रहे थे। यह मौका एक यह भी कहा था कि बड़े दिनों बाद आरजेडी नेता शरद यादव भी पटना आए हैं
 कुर्ता पहनकर पार्टी कार्यालय पहुंते राजद सुप्रीमो के पार्टी दफ्तर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गया और लालू प्रसाद जिंदाबाद और राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद के नारे लगने लगे।


तेजस्वी यादवने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पैकेज और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कबमिलेगा, येह लोग महंगाई पर बात नहीं करेंगे बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे, विशेष राज्य के दर्जे पर बात नहीं करेंगे समाज को तोड़ने में लगे रहते हैं। तेजस्वी यादव ने शांत एकता बनाए रखते हुए आगे  शरद यादव और लालू प्रसाद यादव के वक्तव्य क सुनने का आग्रह किया। इस अवसर पर दौरान पार्टी के कई मंत्री विधायक पार्षद पार्टी से जुड़े पदाधिकारी सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment