Lowest Total In T20: महज 7 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Lowest Total In T20:  महज 7 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Lowest Total In T20: टी20 के आने से क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। लेकिन कई बार  गेंदबाज ऐसा कारनामा कर देते है जिससे लोग सरप्राइज हो जाते है। ऐसा ही कारनामा में नाइजीरिया में देखने को मिला है। लागोस के तफवा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल मैदान मेंनाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच टी20 मुकाबला खेला गया।

नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया की टीम ने 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछ करने उतरी आइवरी कोस्ट की पूरी टीम महज 7 रन पर आउट हो गई। टी20 के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।  आइवरी कोस्ट के सात बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। ओपनर कतारा मोहम्मद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 रन बनाए। बाकी तीन बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए। वहीं, पूरी टीम महज सात रनों पर आउट हो गए।

नाईजीरिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर   

नाइजीरिया के गेंदबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इसाक डानाल्डी और प्रोसपर उसानी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। पीटर आहो ने दो विकेट लिए और सिलवेस्टर ओक्पे को एक सफलता मिली। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम को 7 रनों पर ढेर कर दिया। इससे पहले टी20 में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया के नाम था जो सिंगापुर के सामने 10 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

Leave a comment