KUNO NATIONAL PARK: क्वारंटीन करने के लिए 10 बाड़े तैयार, फरवरी के आखिरी सप्ताह में लाए जाएंगे 12 चीते

KUNO NATIONAL PARK: क्वारंटीन करने के लिए 10 बाड़े तैयार,  फरवरी के आखिरी सप्ताह में लाए जाएंगे 12 चीते

12 more leopards will be brought to India: भारत में एक बार फिर नए मेहमान आने की तैयारी हो रही है। फरवरी के आखिरी सप्ताह में भारत में 12चीते और लाए जाएंगे। बता दें कि 26 जनवरी को भारत और मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 12चीतों के स्थानांतरण के लिए दक्षिण अफ्रीका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया थी। इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी थी। वहीं अब उनको लाने की पूरी तैयारियां हो गई है।साथ ही उनके रहने की सारी सुविधा कर दी गई है।

कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां हुई पूरी

बता दें कि फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में साउथ अफ्रीका से 12चीते लाए जा रहे हैं। वहीं 12 चीतों के रहने के लिए श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में प्रबंधन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही कूनो नेशनल पार्क में चीतों के आवास और भोजन पानी के प्रबंध किए गए हैं। चीतों को क्वॉरंटीन करने के लिए 10बाड़े भी तैयार कर लिए गए हैं। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क 750वर्ग किमी में फैला है जो कि 6800वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है।

सबसे पहले यहां छोड़े जाएंगा 12 चीते

शुरूआत में इन 12 चीतों को 10 बाड़े में छोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि इनके लिए 8नए बाड़े बनाए गए हैं, जबकि चार पुराने बाड़ों को सुधारकर दो नए बाड़े बनाए गए हैं। चीतों के लिए बने 5वर्ग किमी क्षेत्र के बाड़े के चारों ओर करीब आठ फीट ऊंची चारदीवारी और ऊपरी हिस्से में फेंसिंग की गई है। साथ ही तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

पहले भी आ चुके है 8चीते

इससे पहले भारत में आठ चीते लाए जा चुके है। बता दें कि भारत के 14वें प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भारत में आठ चीतों को लाया गया थे। इन चीतों की भारत में ग्वालियर से एंट्री हुई थी। भारत में 74 सालों बाद चीतों को भारत लाया गया है। नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा जाएंगा।

Leave a comment