कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन की कीमतों में भी हुआ बदलाव, निजी अस्पतालों को नहीं मिली राहत, पढ़े पूरी खबर

कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन की कीमतों में भी हुआ बदलाव, निजी अस्पतालों को नहीं मिली राहत, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: देश में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए है. वहीकोरोना के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. टीकाकरण शुरू होने से पहले वैक्सीन की कीमतों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी अपने कोवैक्सिन की कीमत घटा दी है. अब कोवैक्सिन की किमत 200 रूपए कम हो गई है. अब राज्यों को कोवैक्सिन की एक डोज अब 600रुपए की जगह 400 रुपए में दिया जाएगा.

इससे पहले भारत बायोंटेकद्वारा बनाई जा रही कोवैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये प्रति खुराक तय की गई थी. हालांकि, वैक्सीन की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए कम की गई हैं. निजी अस्पतालों के लिए कीमतें कम नहीं हुई हैं. यानी, निजी अस्पतालों को अभी भी कोविशील्ड का एक डोज1200रुपए में ही मिलेगी. 

सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड की किमतों को कम करने के बाद भारत बायोटेक पर कीमत को कम करने का दबाव बन गया था. जिसके बाद कंपनी की तरफ से यह बयान जारी किया गया और कहा गया कि देश इस समय महामारी के जिस दौर से जूझ रहा है, वो काफी चिंता जनक है. स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी चुनौतियों को देखते हुए उन्होंने राज्य सरकारों को कोवैक्सिन की 400 रूपए प्रति खुराक देने का फैसला लिया है.

इससे पहले देश में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने कीमते तय की थी. दोनों कंपनीयों के द्वारा तय की गई कीमतों के मुताबिक कोवैक्सीन, सीरम की वैक्सीनकोविशील्ड से लगभग दोगुनी महंगी है.किमतों में अंतर होने के कारण देश भर में इसका काफी विरोध हुआ था. जिसके कारण केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा. और कंपनियों से अपनी कीमतें कम करने को कहा. आपकों बता दे कि केन्द्र सरकार के अनुसार 1 मई से 18 साल से 45 साल तक के उम्र के लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जाएगी. वही 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है वो इसी तरह चलता रहेगा.

Leave a comment