IPL 2020 : कोलकाता की जीत से अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें क्या कुछ हुआ

IPL 2020 :  कोलकाता की जीत से अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें क्या कुछ हुआ

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 42वें दिनदूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों हरा कर इस सीजन में सातवीं जीत दर्ज की है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20ओवर में 192 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की अच्छी नहीं रही है. सालमी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर आउट हो गए. राजस्थान की तरफ जोस बटलर सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई बल्लेबाज कोलकाता की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया. कोलकाता की तरफ से पैट क्यूमिंस 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं शिवम मावी,वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही पैट क्यूमिंस के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोश राहुल तेवतियासे 32 रनों की पारी खेली. तेवतिया के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज कोलकाता की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया. इसके साथ ही राहुल तेवतिया ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.  

Leave a comment