Kolkata Rape Murder Case: CBI ने सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर मंगलवार को उन्हें अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। घोष को देखते ही कोर्ट के बाहर उमड़ी भीड़ ने चोर-चोर के नारे लगाना शुरु कर दिए।
कोर्ट के बाहर खड़े कई लोगों ने संदीप घोष को फांसी देने की मांग भी की। उन्हें अदालत ले जाने के लिए सुरक्षा गार्डों को कड़ी मशक्कत करनी भी पड़ी। कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ मौजूद थी। जब उन्हें बाहर निकाला जा रहा था तो एक प्रदर्शनकारी ने संदीप को थप्पड़ मार दिया।
हटाने की बजाय किया ट्रांसफर
9 अगस्त को कोलकाता में रेप और हत्या की घटना के बाद से ही देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए हॉस्पिटल के अधीक्षक को हटाया गया, लेकिन संदीप को हटाने की बजाय कुछ दिन बाद उसे ट्रांसफर कर नेशनल मेडिकल कॉलेज में नियुक्त कर दिया गया था। लेकिन भारी विरोध के कारण उसे वहां से भी हटा दिया गया।
ममता सरकार का एक्शन
इसके बाद सोमवार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में संदीप घोष को गिरफ्तार किया। और मंगलवार को ममता सरकार ने एक्शन लेते हुए उसे हॉस्पिटल से सस्पेंड कर दिया है।
इन धाराओं के तहत किया केस दर्ज
19 अगस्त को संदीप घोष के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद 24 अगस्त को मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। उपरोक्त धाराओं के तहत ही उनको गिरफ्तार किया गया है।
Leave a comment