फिर विवादों में आरजी कर हॉस्पिटल, 3 घंटे तक बहता रहा खून... इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत

फिर विवादों में आरजी कर हॉस्पिटल, 3 घंटे तक बहता रहा खून... इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत

West Bengal Accident: पश्चिम बंगाल में कोलकाता रेप केस से जुड़े आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का मामला अभी थमा भी नही था, कि अब इसे लेकर एक और विवाद की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से हुगली के कोननगर के 28 वर्षीय बिक्रम भट्टाचार्जी की मौत पर राज्स में खूब हंगामा हो रहा है।

इस हादसे के बाद उसे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। क्योंकि इस घटना से एक दिन पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग को 'ज्वाइंट प्लेटफार्म ऑफ डॉक्टर्स' के आंदोलन के चलते कोलकाता के सभी 5 मेडिकल कॉलेजों में हेल्प डेस्क बंद पड़े थे।

TMC सांसद का अस्पताल प्रशासन से सवाल

TMC सांसद कुणाल घोष ने इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि बिक्रम भट्टाचार्जी को इलाज नहीं मिला। हालांकि, हॉस्पिटल की ओर से इन आरोपों का खंडन किया गया है। बिक्रम भट्टाचार्जी के परिवार ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनरल एंट्री डायरी बनाई गई थी।

TMC सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी इस घटना पर बात करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा 'सड़क दुर्घटना के चलते कोननगर के युवा की जान चली गई। 3 घंट तक उसके शरीर से खून बहता रहा, मगर उसे इलाज नहीं मिला। आरजी कर घटना के विरोध में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों की मांगें उचित भी हैं। मैं उनसे कुछ इस तरह से विरोध करने की अपील करता हूं जिससे जरूरी चिकित्सा सेवाएं बाधित न हों।'

Leave a comment