IPL 2020 : प्ले-ऑफ की रेस में रहने के लिए मैदान में उतरेगी कोलकाता और पंजाब

IPL 2020 : प्ले-ऑफ की रेस में रहने के लिए मैदान में उतरेगी कोलकाता और पंजाब

दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 36वें दिन कोलकाता नाइट राइडर्सऔर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आमने सामने होगी. यह मुकाबला शारजाह में शारजाह क्रिकेट स्टेडियममें खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है. इस मैच में दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेगी. कोलकाता की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब पांचवें स्थान पर है.

आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीम ने अबतक 11-11 मैच खेल चुकी है. कोलकाता को 11 मैचों में से 6 मैचों में जीत मिली है.जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 11 मैचों में से सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं पंजाब ने अपने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबादको 126 बनाने से रोक दिया था. कोलकता ने टीम पिछले मैचों काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं कोलकात ने दिल्ली की टीम पर 59 रनों की बेहतरीन जीत दर्ज की थी.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 26 मैच हुए है. इन मैचों में कोलकाताकी टीम को 18 मैच में जीत मिली है. जबकि 08 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों में बदलाव की उम्मीद कम है.

Leave a comment