गांगुली और गुरु ग्रेग दोनों को एक ही मैच में पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

गांगुली और गुरु ग्रेग दोनों को एक ही मैच में पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम सीरीज के पहले दोनों मैच जीत चुकी है। मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अक्टूबर से रांची में तीसरा टेस्ट होने जा रहा है।

इसलिए सीरीज के नतीजे के लिहाज से तीसरा टेस्ट बहुत अहम नहीं रह गया है।लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच अब भी उतना ही महत्वपूर्ण बना हुआ है। साथ ही विराट कोहली जैसे कुछ खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने के मौके भी होंगे।

अब भारत अगला टेस्ट महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में खेलने जा रहा है। विराट कोहली यदि फॉर्म बरकरार रखते हैं तो एक बेहतरीन कप्प्तान के शहर में दूसरे बेहतरीन कप्तान को पीछे छोड़ सकते हैं। जी हां, विराट कोहली के पास इस मैच में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

भारतीय कप्तान विराट कोहलीने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाया था। उन्होंने तब 254 रन की नाबाद पारी खेली थी।

विराट ने इस पारी की बदौलत सबसे अधिक रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ, दिलीप वेंगसरकर, रॉस टेलर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था। विराट का यह सातवां दोहरा शतक था। वे सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

Leave a comment