Sachin And Dravid Best batsman: जानिए, इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने सचिन-द्रविड को क्यों बताया रोहित और कोहली से बेहतर

Sachin And Dravid Best batsman: जानिए, इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने सचिन-द्रविड को क्यों बताया रोहित और कोहली से बेहतर

नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे मोहम्मद युसुफ ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद युसुफ ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर है. युसुफ ने कहा कि हमारे जमाने में भारतीय बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबूत होता था. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सचिन, सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज होते थे. यह वह बल्लेबाज थे जो पूरी दुनिया के गेंदबाजों को अकेले ही डरा देते थे.

हालांकि, वर्तमान भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज है. जिससे पूरी दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते है. पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ ने सचिन और द्रविड़ को ही बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के जमाने में गेंदबाज ही कुछ अलग थे. इन दोनों बल्लेबाज की क्लास भी अलग थी.  

वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अपने हमवतन बाबर आजम से विराट कोहली की तुलना पर कहा कि कोहली बेहतर है. विराट कोहली काफी परिपक्व हो गए है. बाबर आजम ने भी हाल ही में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 56 की औसत से 21 हजार से ज्यादा रन बनाए है. जबकि, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने आस्ट्रेलिया में हाल ही में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है.

 

Leave a comment