Harbhajan On Pak Cricket: जानिए, भज्जी का पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हुए क्यों करता था रोने का मन

Harbhajan On Pak Cricket: जानिए, भज्जी का पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हुए क्यों करता था रोने का मन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम हरभजन सिंह का भी है. जिन्होंने अपने 18 साल के क्रिकेट कैरियर में पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया लेकिन,  भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को भी कैरियर में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस समय देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है जिससे लोग अपने घरों में बोर भी हो जाते है. आम से लेकर खास तक इस समय में सभी सोशल मीडिया का प्रयोग भी कर रहे है. गुरूवार को भारत के उप कप्तान रोहति शर्मा के साथ दिग्गज हरभजन सिंह ने लाइव चैट किया. जिसमें हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट कैरियर के अनुभवों को साझा किया. भज्जी ने बताया कि पाकिस्तान के बल्लबाजों को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता था. पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक और युनिस खान काफी स्वीप शॉट लगाते थे. जिससे रोने का मन करता था.  

हरभजन सिंह टर्बनेटर के नाम से भी मशहूर थे. भज्जी ने काफी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया. वहीं, रोहित शर्मा से लाइव चैट करते हुए हरभजन सिंह ने बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू हैडन, रिकी पोंटिंग, महान ब्रायन लारा, हाशिम अमला, कुमार संगकारा से भी गेंदबाजी करते हुए असहज महसूस करते थे लेकिन, हरभजन ने विशेष रूप से कहा कि वह पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों इंजमाम-उल-हक और युनिस खान के सामने गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते थे. यह दोनों बल्लेबाज काफी स्वीप शॉट का प्रयोग करते थे. जिससे रोने का मन करता था. इन दोनों बल्लेबाजों के सामने मुझे गेंदबाजी करने का काफी मौका मिला. इन दोनों बल्लेबाजों ने मुझे काफी परेशान किया. इसके अलावा भज्जी ने रोहित शर्मा के साथ अपने क्रिकेट कैरियर के अनुभवों को भी साझा किया. दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने इसके अलावा लॉकडाउन और IPL को लेकर भी बातचीत की.

 

Leave a comment