INDIA AND AMERICA: जानें भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता में क्या कुछ हुआ

INDIA AND AMERICA: जानें भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता में क्या कुछ हुआ

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच 2+2 की स्तर की वार्ता हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेसवार्ता को संबोधित भी किया. इससे पहले भारत और अमेरिका ने बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता (BECA) पर हस्ताक्षर किया.

2+2 की स्तर की वार्ता के बाद भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती के बीच मजबूत हुई है. इस बैठ में दोनों देशों के कई मामलों पर मंथन किया है. बैठक में कोरोना संकट के बाद की स्थिति पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ सैन्य स्तर का हमारा सहयोग बहुत बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है, रक्षा उपकरणों के संयुक्त विकास के लिए परियोजनाओं की पहचान की गई है. हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए फिर से अपनी प्रतिबद्धता जताते हैं. हमारा रक्षा सहयोग निरंतर बढ़ता रहेगा. दोनों देशों ने परमाणु सहयोग बढ़ाने को लेकर कदम बढ़ाए हैं. इसके अलावा भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा की स्थिति को लेकर भी विस्तार से बात की.

इसके साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत और अमेरिका की दोस्ती ना सिर्फ एशिया बल्कि दुनिया के लिए काफी अहम है. उन्होंने कहा कि चीन की तरफ से दुनिया के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है, सभी बड़े देशों को एकसाथ आना होगा. उन्होंने कहा कि भारत-जापान और अमेरिका के साथ कई सैन्य अभ्यास हो करेंगे. इसके अलावा दोनों देश डिफेंस इन्फॉर्मेशन शेयरिंग में नए मुकाम पर आगे बढ़ रहे हैं.

  

 

 

 

 

Leave a comment