KL Rahul On IPL: इस धाकड़ बल्लेबाज को याद आ रहा IPL, चला गया कप्तान बनने का मौका

KL Rahul On IPL: इस धाकड़ बल्लेबाज को याद आ रहा IPL, चला गया कप्तान बनने का मौका

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट का स्तर कैसा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि IPL में देश विदेशों से आकर खिलाड़ी खेलते है. इस बार कोरोना वायरस के चलते IPL नहीं हुआ है. बहुत से खिलाड़ियों के सपने भी टूट गए है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि वह इस बार किंग्स इलेवन के कप्तान बनने वाले थे और IPL में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित भी थे. बता दें कि इस बार क्रिकेट का सीजन यानि IPL 29 मार्च से शुरू होना था. कोरोना वायरस के चलते  BCCI ने स्थगित कर दिया है.

बता दे कि पहले किंग्स इलेवन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन थे और उनकी जगह राहुल को कप्तान बनाया गया था. राहुल को रविचंद्रन अश्विन के बाद पंजाब का कप्तान बनाया गया था. अश्विन ने 2018 और 2019 में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था और इस सीजन से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया था. राहुल ने टीम साथी मयंक अग्रवाल के साथ ओपन नेट्स विद मयंक शो में कहा, 'वास्तव में मैंने आईपीएल को बहुत मिस किया है.'

राहुल ने कहा, 'टीम की कप्तानी करना, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा सीजन होने वाला था. मुझे लगा कि हमारी टीम में इस बार काफी शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, 'मैं क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल तथा अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित था. वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल का कहना है कि घर पर समय नहीं बीत रहा है. यह कोरोना का समय बहुत लंबा हो गया है. मैं क्रिकेट को बहुत मिस कर रहा हूं. IPL में अच्छा प्रदर्शन करने पर बहुत कुछ निर्भर करता है. बहुत से खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में स्थान मिलता है.

 

Leave a comment