आयोजित होगा 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स'

आयोजित होगा 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा है खेलो इंडिया की तर्ज पर हर साल 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' आयोजित होगा ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'खेलो इंडिया' की मेजबानी के लिए असम सरकार और प्रदेश के लोगों को बधाई दी और इसमें 56 रिकॉर्ड तोड़ने वाली लड़कियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से जहां खिलाड़ियों को अपना जज्बा दिखाने का मौका मिलता है वहीं वे दूसरे राज्यों की संस्कृति से भी रूबरू होते हैं। इसलिए हमने 'खेलों इंडिया' युवा खेल की तर्ज पर ही हर वर्ष ''खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' भी आयोजित करने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि मैं असम की सरकार और असम के लोगों को 'खेलो इंडिया की शानदार मेज़बानी के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 22 जनवरी को ही गुवाहाटी में तीसरे 'खेलो इंडिया प्रतियोगिता' का समापन हुआ है। इसमें विभिन्न राज्यों के लगभग छह हज़ार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि खेलों के इस महोत्सव के अंदर 80 रिकॉर्ड टूटे और मुझे गर्व है कि जिनमें से 56 रिकॉर्ड तोड़ने का काम हमारी बेटियों ने किया है। ये सिद्धि, बेटियों के नाम हुई है।

Leave a comment