KHELO INDIA: बॉक्सिंग में हरियाणा की छोरियां छोरों से आगे

KHELO INDIA: बॉक्सिंग में हरियाणा की छोरियां छोरों से आगे

पंचकूला: हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021के आखिरी दिन बॉक्सिंग मुकाबलों को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ देखते ही बन रही थी। बहुउद्देशीय हॉल मिनी क्यूबा बना हुआ था। जहां पर हरियाणा की 8लड़कियों व 5लडक़ों के फाइनल मुकाबले चल रहे थे।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े तकनीकी अधिकारी, देशभर से आए मैच रैफरी, ज्यूरी सदस्य, कोच व खिलाडिय़ों के अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। पंचकूला के कई स्कूलों के बच्चों ने भी मैच का आनंद उठाया।हरियाणा के लडक़ों की टीम के कोच राजबीर सिंह रंगा के अनुसार बॉक्सिंग में विभिन्न भार वर्गों में कुल 20गोल्ड पदकों के लिए मुकाबले होने निर्धारित होते हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि 10गोल्ड हरियाणा को मिल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग के प्रति हरियाणा के खिलाडिय़ों का रूझान पिछले कई वर्षों से बढ़ा है। हरियाणा की टीम में प्रत्येक जिले से कोई न कोई खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहा है। बॉक्सिंग अन्य खेलों के मुकाबले जोखिम भरा खेल है। खेलो इंडिया यूथ गेम में 18 आयु वर्ग तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को तैयार करने में जहां कोच व खेल अकादमियों की भूमिका होती है वहीं उससे भी ज्यादा खिलाड़ी के अभिभावकों की रहती है। आज इस हॉल में कई खिलाडिय़ों के माता-पिता की उपस्थिति दिखा रही है कि उनमें भी खेल भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

Leave a comment