Kerala Plane Crash: केरल में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में बंटा एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 17 की मौत

Kerala Plane Crash: केरल में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में बंटा एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 17 की मौत

नई दिल्ली. केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एयर इंडिया का यह विमान दुबई से आ रहा था, जो कि केरल के कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान  रनवे से फिसल गया और दो टुकड़ों में हो गया. इस हादसे विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है और 50 के करीब लोग घायल हो गए हैं. 

केरल में हुए इस बड़े विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल में यह विमान हादसा शुक्रवार रात करीब भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. एयर इंडिया के इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 4 सदस्य सवार थे. यह विमान वंदे भारत कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहा था. यह अभियान कोरोना वायरस महामारी में विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है.
 
वहीं इस हादसे के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट कर कहा कि कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटना को देखते हुए पुलिस और फायर फोर्स को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बचाव और चिकित्सा सहायता के जरूरी इंतज़ाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. 
 
 

Leave a comment