गुजरात में विपक्ष पर गरजे केजरीवाल, ‘मंत्रियों को फ्री बिजली तो जनता को क्यों नहीं?’

गुजरात में विपक्ष पर गरजे केजरीवाल, ‘मंत्रियों को फ्री बिजली तो जनता को क्यों नहीं?’

अहमदाबाद:  गुजरात के अहमदाबाद में 'बिजली संवाद' में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवालने संबोधित किया है। दिल्ली में 73% लोगों के बिजली बिल ज़ीरो आते हैं, 24 घंटे बिजली मिलती है। पंजाब में 80% लोगों के बिजली के बिल ज़ीरो आएंगे, अभी पंजाब में 24 घंटे बिजली नहीं है परन्तु 2-2.5 साल में वहां व्यवस्था को ठीक करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरातका बड़ा नेता कह रहा था "केजरीवाल फ़्री क्यों देता है? जनता को Free बिजली नहीं चाहिए। मंत्रियों को फ़्री बिजली तो जनता को क्यों नहीं?इनको डर लगता है- लोगों को Free बिजली मिलने लग गई तो इनके लूटने के लिए पैसे नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे Free बिजली देना एक "जादू" है,ये जादू सिर्फ़ मुझे आता है। भगवान ने ये विद्या केवल मुझे दी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा- कांग्रेस कहती थीदिल्लीछोटा राज्यहै, यहां बिजली फ़्री हो सकती है, बड़े स्टेट में नहीं है। भगवान ने हमें बड़ा स्टेट पंजाबभी दे दिया। वहां भी बिजली फ़्री कर दी। मैं पढ़ा-लिखा हूं। मेरी डिग्रीभी असली है। सारी गणनाकरके बोलता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपाकिसानों को रात को बिजली देती है। किसानों को हर महीने 5-5 हज़ार रुपये का बिल देना पड़ता है। Gujarat Secretariat में भी सिर्फ़ रात को बिजली आनी चाहिए। मंत्रियों को भी रात में काम करना चाहिए।

Leave a comment