केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर बस में तीन कैमरे होंगे।

उन्होंने कहा कि बसों में 10 पैनिक बटन और ऑटोमैटिक वीइकल लोकेशन सिस्टम भी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कमांड सेंटर भी बनाया जाएगा जो कि जहां से मदद पहुंचाई जाएगी। केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया था कि दिल्ली में 100 फ्री वाईफाई लगाए जाएंगे और ये हॉटस्पॉट 16 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में 11000 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 2015 के विधानसभा के चुनाव के घोषणा पत्र में वाईफाई और सीसीटीवी कैमरों का वादा किया था। सीसीटीवी कैमरे वाली बात पर विपक्षी अकसर केजरीवाल को घेरने लगे थे लेकिन जून में शहर में सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए।

Leave a comment