केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का लोगों ने किया घेराव

केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का लोगों ने किया घेराव

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बिजवासन और मटियाला विधानसभा क्षेत्र में पुलों का शिलान्यास करने पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की कार को लोगों ने बीच सड़क पर ही रोक दिया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए आए दिन कुछ ना कुछ फजीहत भरा रहता है। दरअसल राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में बिजवासन और मटियाला विधानसभा क्षेत्र में पुलों का शिलान्यास करने पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की कार को लोगों ने बीच सड़क पर ही रोक दिया और जोरों से हंगामा करना शुरु कर दिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए जैन कार में ही बंद रहने को मजबूर हो गए। बता दे कि वे बिजवासन और मटियाला विधानसभा क्षेत्र में बने पुलों का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

दिल्ली के मंत्री दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी सरकारी कार में लगभग आधे घंटे तक कार में बंधक बने रहे थे। वही बाहर लोगो ने बवाल मचा रखा था। सूत्रो के मुताबिक वहां के लोग विकास कार्यों के न होने के चलते गुस्से में थे। और जब रविवार को उन्हें पता लगा की मंत्री सत्येंद्र जैन बिजवासन और मटियाला विधानसभा क्षेत्र में पुलों का शिलान्यास करने आ रहे हैं तो वे सभी लोगों ने भारी तादाद में पहुंचकर उनकी गाड़ी को घेर लिया। उन्हें आधे घंटे तक कुछ सूझ नहीं रहा था कि वे क्या करें। तब पुलिस को सूचना मिली और वह मौके पर पहुंचकर जैन की कार को वहां से किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला। बता दे कि जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह, ऊर्जा, शहरी विकास और बाढ़ एवं सिंचाई मंत्री हैं। साथ ही शकुरबस्ती इलाके से विधायक हैं।

Leave a comment