केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील

केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील

char dham yatra: उत्तराखंड में आज सुबह 11ये यात्रा फिर से शुरू कराई जाएगी। बता दें कि प्रशासन ने कहा है कि आज सुबह 11 बजे के बाद से यह यात्रा गौरीकुंड सोनप्रयाग से शुरु की जाएगी। ऐसे में प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से यह अपील की है कि वे अपनी यात्रा को शुरू करने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर लें। 

दरअसल रूद्रप्रयाग प्रशासन ने बुधवार को कहा था कि भारी बर्फबारी और बारिश के कारण स्थगित की गई केदारनाथ यात्रा गुरुवार को शुरू कर दी जाएगी। रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा, “तीन मई को स्थगित रही केदारनाथ यात्रा बृहस्पतिवार को सुबह 11बजे से गौरीकुंड और सोनप्रयाग से शुरू कर दी जाएगी।”

 उन्होंने कहा कि ऋषिकेश और श्रीनगर से आने वाले वाहन भी सुबह 11बजे के बाद ही रूद्रप्रयाग पहुंचेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि केदारनाथ में दिन भर मौसम खराब रहने के कारण धाम में अत्यधिक ठंड रहेगी तथा श्रद्धालु केदारनाथ की ओर प्रस्थान करने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर देख लें और पर्याप्त एहतियात बरतें।

बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को एक दिन के लिए केदारनाथ यात्रा स्थगित रही जिसके कारण धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को ऋषिकेश, श्रीनगर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड और फाटा सहित कई स्थानों पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया था।

Leave a comment