Kawasaki लाई स्पेशल एडिशन Z900 बाइक हुई सस्ती

Kawasaki लाई स्पेशल एडिशन Z900 बाइक हुई सस्ती

पावरफुल बाइक्स बनाने वाली कंपनी कावासाकी मोटर ने भारत में अपनी 2020 Kawasaki Z900 BS4 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने दिसंबर के आखिरी में ही बीएस6 इंजन के साथ इस बाइक को अपग्रेड किया था। हालांकि अब कंपनी BS4 का स्पेशल एडिशन लेकर आई है। माना जा रहा है ऐसा कंपनी ने बीएस4 इंजन यूनिट्स को खत्म करने के लिए किया है। बीएस4 इंजन वाला यह मॉडल आपको बीएस6 मॉडल से करीब एक लाख रुपये सस्ता पड़ेगा। बीएस6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है।

बदलाव की बात करें तो इसमें नया हेडलैंप दिया गया है जो LED के साथ आता है। फ्यूल टैंक के चारों तरफ नया बिकीनी एक्सटेंशन और पीछे की तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेट कंसोल को भी चेंज किया है। अब इसमें नया 4.3 इंच TFT स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है।

पावर की बात करें तो Z900 स्पेशल एडिशन में 948 सीसी का चार सिलिंडर BS4 इंजन मिलता है, जो 123bhp की पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बीएस6 वर्जन में भी इतनी ही पावर का इंजन मिलता है।

Leave a comment