12 वीं पास कविता बनीं करोड़पति, जानें संघर्ष की कहानी

12 वीं पास कविता बनीं करोड़पति, जानें संघर्ष की कहानी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के साथ टीवी पर एक बार फिर वापसी कर चुके है। जहां एक तरफ इस शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। वहीं दूसरी ओर ये शो दर्शकों के ज्ञान को बढ़ाने का काम भी करता है। इसके अलावा पैसे कमाने का मौका भी देता है। इसके साथ हाल ही के एपिसोड में एक ऐसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जिसने शो में आते ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

दरअसल,एक होम मेकर के रूप में घर-परिवार, बच्चे की जिम्मेदारी निभाते हुए भी कविता को रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के हॉट सीट तक पहुंचने की ऐसी ललक जगी कि वे दो दशक तक इस लक्ष्य पर डटी रहीं और आखिरकार शो के 14वें सीजन की पहली करोड़पति बन गई है। कविता को अपने जीवन के 22 सालों में पहले कभी निराशा नहीं हुई कि इतने साल की कोशिश के बावजूद वो हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई? 'यह पूछने पर वह तुरंत कहती हैं, मैं बचपन से बहुत जिद्दी हूं। मैं जो ठान लेती हूं, उसे छोड़ती नहीं हूं। अपने बेटे को भी सिखाती हूं कि लाइफ में कुछ करना है, तो लगे रहो। अगर हार मान लिया तो जो पहले की मेहनत की वो भी बर्बाद हो जाएगी। यही बात मैं उन औरतों से भी कहूंगी जो सोचती हैं कि अब तो शादी हो गई, बच्चे हो गए तो अब हम क्या कर सकते हैं? कहां वक्त मिलेगा? तो वक्त निकालना पड़ता है। आपको अपने सपने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो सपने जरूर पूरे होते हैं।'

वहीं जब केबीसी में जब कविता से उनके सबसे ज्यादा यादगार पर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि 'जब अमिताभ बच्चन साहब ने अपनी कुर्सी से उतरकर एक करोड़ चिल्लाया, वो पल मेरे लिए सबसे यादगार था। पहले जब मैं टीवी पर उन्हें दूसरों के लिए ये कहते देखती थी, वो जश्न देखती थी, तो सोचती थी कि मेरी जिंदगी में ये पल कब आएगा। मैं उन विजेताओं के साथ कई बार रोई हूं, मुझे ये महसूस होता था कि मैं करोड़पति बनी हूं। कई बार मैं खुद ही अमिताभ बच्चन सर से बातें करती थी और सोचती थी कि मैं केबीसी में हूं।' इस एक करोड़ रुपये से क्या करेंगी? इस पर वह कहती हैं, 'मैं अपने बेटे विवेक को पढ़ाऊंगी। मैं ज्यादा नहीं पढ़ी, पर उसको पढ़ाऊंगी, ताकि आगे जाकर वो हमारे देश का नाम रोशन करे। उसने बीसीए किया है और आगे विदेश जाकर पढ़ना चाहता है, तो अपना सपना सच करने के बाद अब मैं उसका सपना सच करूंगी।'

Leave a comment