UNHRC में उठ सकता है कश्मीर का मुद्दा

UNHRC में उठ सकता है कश्मीर का मुद्दा

आज जिनेवा में 47 सदस्यीय UNHRC का सत्र शुरु हो रहा है जिसमें पाकिस्तान ने बहस का अनुरोध किया है। वही इस सत्र में अनुमान लगाया जा रहा है कि कश्मीक का मुद्दा भी उठ सकता है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के अनुरोध पर बहस हो सकती है, जिसे लेकर भारत अधिकतम समर्थन हासिल करने की कोशिशें शुरु कर दी हैं। 47 सदस्यीय UNHRC का सत्र आज से जिनेवा में शुरू हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक जिनेवा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और केंद्र सरकार यूरोप, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका से कई देशों के संपर्क में हैं। ताकि कश्मीर के मुद्दे पर वोटिंग के दौरान भारत को वोट भी मिल सकें और गैर मौजूद सदस्य देशों की संख्या को कम से कम किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास अधिक समर्थन है, लेकिन  भारत को अपने समर्थन को वोटों में तब्दील करने की जरूरत है।  

Leave a comment