Kartarpur Corridor: पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बेअदबी की खबर सामने आयी है। जहां परिसर में पाकिस्तानी अफसरों द्वारा शराब और नॉनवेज का सेवन किया गया। दरअसल, पाकिस्तानी अफसरों पर ये आरोप भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाया है।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन ने करतारपुर साहिब परिसर में डांस पार्टी का आयोजन कर के गुरुद्वारे को अपवित्र किया है। इस पार्टी के आयोजन का आरोप करतारपुर साहिब कॉरिडोर में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ सैयद अबू बकर कुरैशी पर लग रहे हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं पाकिस्तान सरकार से आह्वान करता हूं कि वे सभी आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। हमें इस पार्टी से गहरी निराशा हुई है।
तुरंत जवाबदेही की मांग की
भाजपा नेता ने कहा कि, "दुनिया भर में सिख समुदाय हमारे पवित्र स्थल के इस अपमान से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। जहां गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम सांसें ली थीं। मैं इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से तुरंत जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता हूं।''
80 से ज्यादा लोग थे शामिल
बता दें, इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारतीय सुरक्षा एजेंसी के एक सूत्र ने बताया, "श्री दरबार साहिब की दर्शनी देवरी (मेन गेट) से 20फीट की दूरी पर आयोजित पार्टी रात 8बजे शुरू हुई थी। जिसमें नारोवाल के उपायुक्त मोहम्मद शाहरुख, नारोवाल के जिला पुलिस अधिकारी सहित अलग-अलग समुदायों के 80से ज्यादा लोग शामिल थे।
Leave a comment