Karnataka News:: डेंगू ने कर्नाटक में मचाई तबाही , सरकार ने बनाए सख्त नियम, न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

Dengue Attack On Karnataka: कर्नाटक में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। तेजी से बढ़ते मामलों के चलते सिद्दरमैया सरकार के भी हाथ - पांव फूलने लगे हैं। जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है और डेंगू को 'महामारी रोग' घोषित कर दिया है। इसी के साथ सरकार ने अधिकारियों को भी सख्त दिशा - निर्देश दिए हैं कि उन लोगों को दंडित किया जाए जो नियमों का पालन नहीं करते हैं। जो लोग मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए उपाय करने में विफल रहते हैं, उनपर भी सख्ती दिखाए।
महामारी रोग विनियमन में संशोधन
सरकार ने कर्नाटक महामारी रोग विनियमन 2020 में संशोधन भी पेश किया। जिसमें लोगों को वेक्टर जनित रोग के प्रसार को रोकने में अधिक जिम्मेदार ठहराया गया है। संशोधन ने तीन श्रेणियों - घरेलू, वाणिज्यिक और सक्रिय निर्माण क्षेत्रों में दंड का प्रावधान किया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के लिए सरकार ने जुर्माना 400 रुपए और 200 रुपए तय कर दिए हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक कामों के लिए शहरी क्षेत्रों में जुर्माना 1,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 500 रुपए होगा। साथ ही निर्माण क्षेत्रों के मालिकों पर शहरी इलाकों में 2,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
नियमों के मुताबिक घरेलू इमारतों के मालिकों और अधिभोगियों के लिए मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करना आवश्यक है। अधिसूचना के अनुसार, लोगों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के भंडारण यानी कंटेनरों, नाबदानों या ओवरहेड टैंकों को ढक्कन या किसी अन्य सामग्री से ढंकना या सुरक्षित करना सुनिश्चित करना होगा।
कैसे करें डेंगू से बचाव
डेंगू मच्छर से बचने के लिए जितना हो सके आप मॉस्किटो रेपलेंट , मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों को शाम होने से पहले बंद कर दें। शरीर को पूरी तरह कवर करने के लिए फूल स्लीव्स के कपड़े पहनें। यह भी तय करें की आसपास पानी इकट्ठा ना हो। कूलर का पानी बदलते रहें। पानी को कवर कर रखें। बाहरी पानी को भी नियमित रूप से बदलते रहें।
Leave a comment