Bollywood: मुश्किल में फंसे करण जौहर, इस फिल्म की कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

Bollywood: मुश्किल में फंसे करण जौहर, इस फिल्म की कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

नई दिल्ली: पिछले महीने की 22 मई को करण जौहर की नई फिल्म जुग-जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हुआ था। वहीं 24 जून को सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाना है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक करण जौहर मुश्किलों में फंसे नजर रहे है। बता दें कि करण के ऊपर अपने क्लाइंट द्वारा लिखी कहानी चुकाने का आरोप लगा है। जो अब कोर्ट में पहुंच गया है।  

दरअसल 24 जून को करण की फिल्म जुग-जुग जियो रिलीज होने वाली है। इस दौरान उनके क्लाइंट ने आरोप लगाया है कि ये फिल्म का कहानी करण ने मेरी फिल्म पन्नी रानी से चुराई है। आरोप रांची के एक राइटर ने लगाया है। राइटर विशाल सिंह का कहना है कि जुग जुग जियो की कहानी उनकी कहानी पन्नी रानी से मिलती जुलती है। राइटर विशाल का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म पन्नी रानी की कहानी करण को भेजी थी, लेकिन करण ने पढ़कर वापिस कर ली। जिसके बाद 22 मई को जब जुग-जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हुई तो पता चला कि ये कहानी पन्नी रानी से मिलती –जुलती है।

वहीं राइटर ने अदालत में याचिका दर्ज की है। इस केस में रांची कोर्ट ने रिलीज से पहले फिल्म की कोर्ट में स्क्रीनिंग का आदेश दिया है। रांची के राइटर विशाल सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि  जुग जुग जियो की कहानी उनकी कहानी बन्नी रानी से मिलती जुलती है। उनका कहना है कि बिना उनकी इजाजत के और क्रेडिट दिए उनकी कहानी का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने के साथ 1.5 करोड़ मुआवजे की मांग की है.

कोर्ट में 21 जून को जुग जुग जियो की स्क्रीनिंग होगी। वह फिल्म देखकर ये फैसला लिया जाएगा कि इसने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है या नहीं। इतना ही नहीं कोर्ट दोनों पक्षों को भी सुनने वाली है। जुग जुग जियो की बात करें तो फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस समय प्रमोशन में लगी हुई है। वह कई शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। जुग जुग जियो में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। वहीं धर्मा प्रोडक्शन और वायकॉम 18 ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a comment