DELHI: ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश

DELHI: ‘बाबा का ढाबा’  के मालिक ने की आत्महत्या की कोशिश

नई दिल्ली: कोरोना काल में बाबा का ढाबा के नाम से चर्चा में रहे कांता प्रसाद ने आज आत्महत्या की कोशिश की है. उनको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. लेकिन अब वे खतरे से बाहर है. कांता प्रसाद ने गुरुवार रात करीब दस बजे का है. जब कांता प्रसाद ने शराब के नशे में नींद की गोलियां खा लीं और आत्महत्या करने की कोशिश की. कांता प्रसाद दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहते है.

बता दे कि कांता प्रसाद का बाबा का ढाबा दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में सड़क किनारे पर है. पुलिस के अनुसार गुरुवार रात पीसीआर को कॉल आई कि किसी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 80 वर्षीय कांता प्रसाद हैं. कांता की पत्नी बादामा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे.

इसी के साथ बता दे कि हाल ही में कांता प्रसाद ने उस यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगी थी. जिन्होंने पहले लॉकडाउन के वक्त बाबा का वीडियो बनाया था और वो रातोंरात उन्हे वायरल कर दिया था. जिसके बाद बाबा का ढाबा फेमस हो गया और कांता प्रसाद रातो-रात स्टार बन गए थे.

दरअसल कांता प्रसाद ने गौरव पर धोखाधड़ी के आरोप लगाया था. कातां प्रसाद का कहना था कि गौरब ने दान दिए गए रकम में कुछ ही रकम उनको दी है. कांता प्रसाद द्वारा गौरव पर लगाए गए इस आरोपों के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा का ढाबा पर जाना बंद कर दिया था, जिसके बाद कांता प्रसाद ने माफी भी मांगी थी.

Leave a comment